बाड़मेर. खारची क्षेत्र के युवाओं ने स्टेडियम में एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इसमें 50 टीमें भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि जसपाल सिंह डाभी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सरपंच खारची कस्तूर सिंह, समाजसेवी उम्मेद सिंह खारची ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
जसपाल सिंह डाभी ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं के लिए बहुत आवश्यक है। युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए अधिक से अधिक प्रतियोगिता की आवश्यकता है। मोसेरी टीम और खारची टीम में मुकाबला हुआ जिसमें खारची टीम ने जीत हासिल की। आयोजक शेंभुसिंह खारची, सुमेर सिंह मोसरी, अशोक सिंह खारची, भूपेंद्र सिंह गोरडिया, कर्मूसिंह, दिनेश जांगिड़ उपस्थित रहे।
राज्य स्तर पर चयन पर किया सम्मान
बाड़मेर. 65वीं जिला स्तरीय छात्र 17/19 वर्ष एथलेटिक् प्रतियोगिता का आयोजन डूंगर विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर बाड़मेर में किया गया।
इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिली के छात्र शाहरुख खान ने 19 वर्ष लंबी कूद में प्रथम स्थान व 100 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र शाहरुख खान का चयन 22 से 27 नवंबर तक गांधी चौक राजकीय उच्च माध्य विद्यालय बाड़मेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होने पर सभी ग्रामवासियों ने विद्यालय परिवार का आभार जताया, वहीं छात्र का सम्मान किया।
Source: Barmer News