जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली में पुलिस स्टेशन कोतवाली के एएसआइ धनराज को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर कोतवाली थाने के एएसआइ धनराज को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। उसकी पेंट की जेब से रिश्वत राशि बरामद की गई है।
ब्यूरो का कहना है कि परिवादी के खिलाफ कोतवाली थाने में गत दिनों एफआइआर दर्ज हो रखी है। इस मामले में परिवादी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार न करने की एवज में कोतवाली थाने के एएसआइ धनराज ने परिवादी से ग्यारह हजार रुपए मांगे थे। जिसे देने में उसने असमर्थता जताई। तब एएसआइ नौ हजार रुपए लेने पर राजी हुआ। शिकायत मिलने पर ब्यूरो ने गोपनीय सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।
तब ब्यूरो ने ट्रैप कार्रवाई योजना बनाई। परिवादी को रिश्वत राशि देने एएसआइ के पास भेजा। एएसआइ ने परिवादी से आठ हजार रुपए लिए। तभी ब्यूरो की पाली चौकी प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतचन्द ने दबिश देकर आठ हजार रुपए लेने पर एएसआइ धनराज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसकी पेंट की जेब से रिश्वत राशि जब्त की गई।
Source: Jodhpur