Posted on

जोधपुर.
शहर के निकटवर्ती झंवर कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार को चारे से भरे ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया। चालक ट्रक छोड़ बाहर निकल आया। झंवर थाना पुलिस के चालक व एक ग्रामीण ने जलता दो किमी दूर सुनसान जगह ले जाकर खड़ा किया।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चारे से भरा एक ट्रक सुबह झंवर कस्बे से निकल रहा था। चारा ऊंचाई तक भरा होने से शॉर्ट सर्किट की वजह से उसमें आग लग गई। इसका पता लगा तो चालक ने मुख्य मार्केट में ट्रक खड़ा किया और बाहर निकल आया। बाजार में ट्रक को जलता देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। वहां अनहोनी की आशंका होने लगी। इतने में झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार, एएसआइ भंवरलाल व जब्बरसिंह, हेड कांस्टेबल भंवरलाल व अशोक, कांस्टेबल मदनलाल, कमलेश, प्रतापाराम व कांस्टेबल चालक श्रवणलाल मौके पर पहुंचे। चारा चपेट में आने से ट्रक के पिछले हिस्से में आग भीषण हो चुकी थी। बाजार में जान-माल के नुकसान की आशंका होने लगी। कांस्टेबल चालक श्रवणलाल व ग्रामवासी जितेन्द्रसिंह ने जलता ट्रक स्टार्ट किया और दो किमी दूर सुनसान जगह ले जाकर खड़ा किया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। तब तक दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *