पचपदरा/बाड़मेर.
पचपदरा थाना पुलिस ने बुधवार को रिफाइनरी के पास सांभरा स्थित अस्थाई कोविड केयर सेंटर में डेढ माह पूर्व में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सेंटर से चुराया सामान भी बरामद कर लिया।
पचपदरा थाना प्रभारी प्रदीप डांगा ने बताया कि सांभरा स्थित अस्थाई कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ. दिग्विजयसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सेंटर में 19-22 सितम्बर के बीच अज्ञात लोगों ने बंकरों में लगी एयर कंडिशनर 05, लाईट 08, फ्रिज 01, वाटर कूलर, कैबल 300 फीट सहित अन्य सामान चुराया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस की स्पेशल टीम ने लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर बनाकर एक युवक को दस्तयाब किया। पुलिस ने आरोपी जगदीश पुत्र नारणाराम निवासी उचावड़ा, काश्मीर, शिव को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने एक बाल अपचारी के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कंडिशनर, एक फ्रीज,वाटर कूलर व कैबल बरामद करने में सफलता हासिल की। साथ ही अन्य सामान को बरामद करने के प्रयास चल रहे है। पुलिस ने बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर सम्प्रेषण गृह में भिजवाया।
रैकी के बाद वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी जगदीश ने अस्थाई कोविड केयर सेंटर लंबे समय से बंद होने पर लगातार दो-तीन दिन रैकी की गई। उसके बाद अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया और बोलेरो वाहन में सामान डालकर ले गए। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपी व सामान खरीदार को लेकर पूछताछ कर रही है।
Source: Barmer News