जोधपुर.
कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते राज्य सरकार ने ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति दी है, लेकिन बाजार में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री जोरों पर है। इनकी रोकथाम के लिए पुलिस को पटाखों की अस्थाई दुकानों पर सघन जांच व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यही वजह है कि पुलिस ने बुधवार को छह दुकानदारों से साठ हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। वहीं, चार एफआइआर भी दर्ज की गई है।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देश पर कमिश्नरेट के सम्पूर्ण क्षेत्र में आतिशबाजी बिक्री की अस्थाई दुकानों की जांच की जा रही है। राज्य सरकार ने रात आठ से दस बजे तक ही ग्रीन आतिशबाजी की छूट दी है। इसकी पालना के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। इनकी पालना के लिए पुलिस ने पटाखों की बिक्री करने वाली अस्थाई दुकानों की जांच की। अवैध व प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने पर सदर बाजार थाना पुलिस ने पांच, चौहाबो थाना पुलिस ने दो, रातानाडा, उदयमंदिर व शास्त्रीनगर में एक-एक कार्रवाई की गई। सदर बाजार थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने पर पांच दुकानदारों से पचास हजार रुपए, उदयमंदिर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति से दस हजार रुपए जुर्माना वसूला। चौहाबो थाने में दो और रातानाडा व शास्त्रीनगर थाने में एक-एक एफआइआर दर्ज की गई।
इससे पहले मंगलवार को लूनी थाना पुलिस ने तीन व बासनी थाना पुलिस ने दो, चौहाबो, प्रतापनगर, देवनगर, झंवर व कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने एक-एक मामले दर्ज किए।
Source: Jodhpur