बालोतरा। जोधपुर बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुड़ी के समीप शुक्रवार रात तेल से भरे एक टैंकर के पलटने से इसमें आग लग गई। इससे दो जने जिंदा जल गए। घटना की जानकारी पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल ने आग को बुझाया।
कुड़ी सरपंच मानाराम पालीवाल के अनुसार रात करीब 8:30 बजे बालोतरा से जोधपुर की ओर जा रहा खाने के तेल के डिब्बों से भरा एक ट्रेलर बालोतरा से जोधपुर की ओर जा रहा था। गांव कुड़ी से करीब 1 किलोमीटर पहले पुलिया के पास अचानक ट्रेलर पलट गया। इससे इसमें अचानक आग लग गई। चालक व खलासी संभालते इससे पहले आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
मौजूद लोगों को राहगीरों ने इन्हें बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन ट्रेलर के खड्डे में गिरने वह आग लगने पर उनकी कोशिशें नाकाम रही। इस पर इसमें सवार दो जने जिंदा जल गए। सरपंच की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक धन फूल मीणा कल्याणपुर तहसीलदार शैतान सिंह पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप कुमार पहुंचे। कुछ ही समय में यहां दो दमकल की गाड़ियां पहुंची। इनके प्रयास पर करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया। वही जिंदा जले दो लोगों शव को बाहर निकाला गया। इस घटना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय यातायात बाधित रहा। इससे वाहन चालकों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी।
Source: Barmer News