बाड़मेर. राष्ट्रीय तेजादर्शन महोत्सव को लेकर शनिवार को बाड़मेर में बैठक आयोजित की गई। समिति के कोषाध्यक्ष रमेश मिर्धा ने बताया कि बैठक समिति अध्यक्ष हरीराम जाजड़ा की अध्यक्षता में हुई।
राष्ट्रीय समिति के संयोजक ब्रह्मदेव भास्कर, घासीराम काकट, छीतरमल जाट की उपस्थिति व महंत जेठनाथ कोळू मठ, महंत जोगनाथ राणासर खुर्द व सन्त जोगेश बेनीवाल दूदवा के सान्निध्य में बैठक हुई।
तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की गई। 15 से 19 फरवरी तक बाड़मेर में आयोजित राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव के आयोजन के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर महोत्सव में अधिकाधिक जनसहभागिता के लिए प्रत्येक ब्लॉकवार प्रभारी नियुक्त कर सदस्यता कूपन वितरित किए गए। महोत्सव का कार्यक्रम स्थल वीर तेजाजी नगर, सदर थाने के पीछे को चयनित किया गया। तेजादर्शन कैलेंडर का विमोचन-बैठक में राष्ट्रीय तेजादर्शन महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित तेजादर्शन कैलेंडर 2022 का विमोचन किया।
बैठक को रूपसिंह जाखड़, पार्षद बांकाराम सियाग, प्रेमाराम भादू, संतोष चौधरी, लेखक जोगाराम सारण, ललित सऊ ने सबोधित किया। गणपत सियाग, खरताराम लोल ,कंवराराम पालीवाल, लालचंद गोदारढ, अमरसिंह गोदारा, पार्षद लक्ष्मण सियाग, रामाराम मूढ़ण व्याख्याता, लक्ष्मण सेंवर कापराऊ व रामलाल राव खींवसर ने महोत्सव में आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
बैठक में ओपी बैरड़, जोगाराम सियाग , चंपालाल सियाग , रूपाराम सियाग व्याख्याता, प्रहलाद राम डूडी, हीराराम वाम्भू , धर्माराम लेगा, देवीलाल भादू, धर्माराम सियाग धारासार , पप्पूराम काकड़, धर्माराम सियाग तारातरा आदि उपस्थित रहे।
Source: Barmer News