बाड़मेर. मॉडल पूजा कड़वासरा ने बाड़मेर के अंध,मूक,बधीर विद्यालय पहुंच कर बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां साझा की।पूजा कड़वासरा ने बच्चो से बातचीत की और वहां के स्टाफ से कार्य प्रणाली को समझा।
उन्होंने बच्चो के लिए मिठाई, अन्य भोजन सामग्री व शूज भेंट किए। उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर इन बच्चों से मिलना चहिए व इनकी जितनी भी जरूररत को पूरा करना चाहिए। अपनी खुशियों और त्योहारों को इन बच्चों के साथ बांटना त्योहारों को और भी खास और सुंदर बना देता है।
विद्यालय प्रशासन ने पूजा कड़वासरा का आभार जताया। डॉ. आनंद जे थोरी, सरिता कड़वासरा, पी के बृजवाल आदि भी उपस्थित थे।
बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिव नगर की ओर से कच्ची बस्तियों में मिठाई, मिट्टी के दीपक व पटाखे वितरित किए।
नगर मंत्री प्रकाश सिंह सोढा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष पुखराज बलाई की उपस्थिति में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिव नगर की कच्ची बस्तियों में मिठाई के पैकेट, मिट्टी के दीपक व बच्चो को पटाखे वितरित किए।
प्रकाशसिंह सोढा, नगर सह मंत्री नेनाराम, पुखराज सिंह बलाई ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिलेगा उनके घर भी दिवाली का उजाला होगा। रामलाल, मोतीराम, सतीश, लोकेंद्रसिंह, मांगूसिंह उपस्थित रहे।
Source: Barmer News