बाड़मेर. राजकीय अस्पताल की एमसीएच यूनिट में बनाया गया नया एनआइसीयू शिफ्टिंग के लिए तैयार है। यहां पर नवजात को भर्ती करने के लिए सभी तरह की जरूरतें पूरी करने के साथ फ्यूमिगेशन भी किया जा चुका है। उल्लेखनीय है पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअली बाड़मेर में चिकित्सा सुविधाओं सहित एनआइसीयू का लोकार्पण किया था। इसके बाद यहां पर टीम लगातार जुटी हुई है जो नवजात को भर्ती करने से पहले उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर यहां व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर रही है।
फ्यूमिगेशन के बाद यूनिट को खोला
नई यूनिट को फ्यूमिगेट करने के बाद उसे दो दिनों तक बंद रखने के बाद अब फिर से खोल दिया गया है। इसके साथ ही यूनिट की कल्चर जांच के लिए टेस्टिंग के नमूने लेकर भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद यूनिट पूरी तरह से नवजात को भर्ती करने के लिए तैयार हो जाएगी।
जल्द होगी नवजात बच्चों की शिफ्टिंग
यूनिट की कल्चर जांच रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही यहां पर नवजात बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा। वर्तमान में एमसीएच यूनिट की एसएनसीयू यूनिट में 14 नवजात को भर्ती करने की सुविधा है। लेकिन यहां पर कई बार स्थिति यह हो जाती है कि बच्चों को वार्ड के अन्य कक्ष में भर्ती करना पड़ता है। अब नए एनआइसीयू में 10 नवजात को भर्ती करने की सुविधा और मिल गई है।
यूनिट में बनाया है ट्राइऐज कक्ष
एनआसीयू में भर्ती से पहले नवजात के लिए यहां पर ट्राइऐज कक्ष बनाया गया है। सबसे पहले उसे यहां रखा जाएगा और जांच आदि के बाद उसे एनआइसीयू वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
Source: Barmer News