जोधपुर. चालीस गांवों के लोगों की मांग और लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार रोडवेज के जोधपुर डिपो ने जोधपुर से धार्मिक स्थल बुटाटी धाम के लिए सोमवार से बस सेवा शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बस स्टाफ का जगह-जगह स्वागत किया। संचालन के पहले ही दिन बस में अच्छा यात्री बार मिला। इससे रोडवेज प्रबंधन को भी इस बस से अच्छे राजस्व की उम्मीद बढ़ी है।
यह है शेड्यूल
जोधपुर रोडवेज डिपो के प्रबंधक यातायात उम्मेद सिंह के अनुसार जोधपुर से बुटाटी धाम चलने वाली बस सुबह 8.15 बजे जोधपुर के राइका बाग स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड से रवाना हुई , जो बावड़ी, आसोप, कंकड़ाय, शंखवास, ग्वालू, खजवाना, गाजू, कुचेरा होते हुए 12.15 बजे बुटाटी धाम पहुंची।
इसी रूट पर वापसी में यह बस बुटाटी धाम से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे जोधपुर आई। पहले दिन बस में आने जाने में कुल 70 से अधिक यात्रियों ने सफर किया ऐसे में आने वाले दिनों में इस बस से रोडवेज को राजस्व की उम्मीद बंधी है।
यह है किराया
जोधपुर से बुटाटी धाम का किराया पुरुष का 155 रुपए और महिला का किराया 120 रुपए तय किया गया है। बड़ी बात यह है कि निजी बसों ने गत दिनों तेल के दाम बढऩे के साथ ही किराया में काफी बढ़ोतरी की है जबकि इस रूट पर चलने वाली निजी बसों के मुकाबले रोडवेज बस का किराया काफी कम निर्धारित किया गया है ताकि आम आदमी वाजिब किराए में सफर का लाभ उठा सके।
खूब हुआ स्वागत
बस के परिचालक सोहनराम और चालक भगाराम का गवालु में शिक्षक नेता सांवर राम बेड़ा और शंखवास में धन्नराम ईनाणियां के नेतृत्व में माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही गांव में जगह-जगह बस को फूलों से सजाया गया। लोगों ने बताया कि लंबे समय बाद में रोडवेज बस के संचालन से उन्हें यात्रा की सुविधा मिलेगी व कम किराया में वह सफर कर सकेंगे।
Source: Jodhpur