Posted on

बाड़मेर. भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का दीपावली स्नेह मिलन और वनविहार कार्यक्रम नीमड़ी माता मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

शाखा सचिव महेश सुथार ने बताया कि कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रगति की अध्यक्ष किशोर शर्मा ने जानकारी दी।

उन्होंने आगामी समय में परिषद की आेर से लैब, एंबुलेंस और अन्य सेवा कार्यों की कार्य योजना प्रस्तुत की । छह नए सदस्यों को सदस्यता संकल्प दिलवाते हुए परिषद साहित्य भेंट किया।सदस्यों को तारातरा मठ और गोमरखधाम का भ्रमण करवाया गया।

गोमरख धाम में गोमऋषि और जेतपुरी महाराज के इतिहास, प्राचीन घटनाओं और स्थान के पुनरुद्धार की जानकारी सदस्यों को दी ।

वन विहार की स्मृति स्वरूप गोमरख धाम में पांच पौधे रोपे गए। उपाध्यक्ष ओम जोशी ने बताया कि बच्चों, महिलाओं और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए म्यूजिकल चेयर, अंत्याक्षरी , मटका फोड़ और अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने पुरस्कृत किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रांतीय संरक्षक ताराचंद जाटोल , प्रांतीय महासचिव प्रदीप राठी ने विचार व्यक्त किए। नारायण दास राठी , सम्पतराज लूणिया , पुरुषोत्तम खत्री, राजेन्द्र बिंदल , छगनलाल खत्री, विशनाराम बाकोलिया, उगमराज जांगिड़ उपस्थित थे। संचालन केडी चारण ने किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *