बाड़मेर. थार में मलेरिया तो काबू में दिख रहा है, लेकिन बेकाबू हो रहे डेंगू का कोई तोड़ नजर नहीं नहीं आ रहा है। डेंगू पीडि़तों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। अस्पतालों की व्यवस्थाएं पहले ही कम पड़ चुकी है। अतिरिक्त के सहारे मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं शहर के बाद गांवों तक डेंगू का फैलाव हो चुका है।
बाड़मेर में डेंगू का असर शहर के बाद गांवों तक पहुंच गया है। लगभग हर घर बुखार और डेंगू के पीडि़त मिल रहे हैं। शहर में कई ऐसे क्षेत्र भी सामने आए हैं, जो हाईरिस्क बन चुके हैं। यहां पर पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। चिकित्सा विभाग यहां पर पहुंचा भी, लेकिन पीडि़तों का सिलसिला बना हुआ है। मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
सितम्बर में धीमा पड़ जाता है डेंगू
सामान्यत: बरसात के बाद डेंगू फैलता है। इसलिए सितम्बर आते-आते डेंगू बुखार के पीडि़तों की संख्या भी कम होने लगती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। अक्टूबर में सर्वाधिक डेंगू पीडि़त मिले हैं तो नवम्बर में भी कम नहीं हो रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं घरों में उपचार लेने वालों की संख्या का कोई स्पष्ट आंकड़ा विभाग के पास भी नहीं है। हालांकि सर्वे करवाया गया है। लेकिन इसमें वायरल बुखार का ही जिक्र हुआ है। जांच नहीं होने पर डेंगू विभाग भी नहीं मानता है।
स्ट्रेन में बदलाव की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि नवम्बर तक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, इससे हो सकता है कि स्ट्रेन में बदलाव हो गया है। स्ट्रेन में बदलाव की जांच हायर सेंटर पर ही होती है। ऐसे में यहां इस तरह के मामले आए भी है तो उनकी जांच नहीं हो पाई है।
मौसमी बीमारियों में डेंगू सबसे घातक
बाड़मेर जिले में विभाग के 3 नवम्बर तक के आंकड़ों के अनुसार कुल 372 डेंगू पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। वहीं मलेरिया रोगियों की संख्या पूरे साल में 26 ही है। मलेरिया के मामलों की संख्या काफी कम है। जबकि बरसात के बाद डेंगू-मलेरिया के मच्छर पनपते हैं। लेकिन अब डेंगू ज्यादा घातक हो रहा है। वहीं मलेरिया सिमट रहा है। वहीं चिकनगुनिया के 3 मरीज मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के अलावा निजी में जाने वाले भी मरीज अलग से हैं। लेकिन इनका कहीं पर कोई आंकड़ा नहीं है।
ऐसे बढ़ते गए डेंगू के मरीज
जिले में डेंगू के केस सितम्बर-अक्टूबर में सबसे ज्यादा मिले हैं। गत 23 अक्टूबर तक कुल केस 272 हो गए। वहीं दो दिन में यह आंकड़ा 25 अक्टूबर को 291 तक पहुंच गया। इसी तरह 29 अक्टूबर को 358 व 3 नवम्बर तक 372 को पार कर गया।
बाड़मेर में ऐसे बढ़ती गई डेंगू की संख्या
रोकथाम की गतिविधियां जारी
जिले में डेंगू रोकथाम को लेकर विभाग की गतिविधियां जारी है। जिले में जहां पर ज्यादा रोगी सामने आए हैं। वहां पर टीमें काम कर रही है।
डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर
Source: Barmer News