चिकित्सक के मकान में तिजोरी से ४ लाख रुपए चोरी
– कार बेचने से प्राप्त राशि रखी थी तिजोरी में
जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत शंकर नगर स्थित दंत चिकित्सक के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने तिजोरी से चार लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश के प्रयास शुरू किए हैं।
पुलिस के अनुसार शंकर नगर निवासी डॉ अभिषेक पुत्र डॉ जसवंतराज सिंघवी गत २९ अक्टूबर को परिवार सहित गांव गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। चिकित्सक का परिवार गत एक नवम्बर को घर लौटा। अंदर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी व तिजोरी के ताले भी टूटे हुए थे। तिजोरी में रखे करीब चार लाख रुपए गायब थे। चिकित्सक ने गत दिनों कार बेची थी। जिससे प्राप्त राशि तिजोरी में रखी थी। कुछ रुपए पहले से थे। पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना किया। हेड कांस्टेबल शंकरलाल को जांच सौंपी गई है। घर से अन्य कोई सामान चोरी होने की जानकारी नहीं है।
Source: Jodhpur