जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने भादू मार्केट में श्री जी नगर स्थित गोदाम से साठ लाख रुपए की सिगरेट व चार लाख रुपए चुराने के मामले में दो आरोपियों को कोटा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पावटा बी रोड पर लक्ष्मी नगर की जैन कॉलोनी निवासी ऋषभ कुमार पुत्र राजकुमार संचेती का श्री जी नगर में अभय सेल्स एजेंसी नामक आइटीसी कम्पनी का गोदाम है। गत 27 जून की रात एक बजे चोरों ने गोदाम में सेंध लगाकर 60-65 लाख रुपए की विभिन्न ब्राण्डों की सिगरेट और चार लाख रुपए चुरा लिए थे। इस बीच, गत दिनों कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस ने सिगरेट चोरी के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने जोधपुर की वारदात भी स्वीकार की। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर सवाई माधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा थानान्तर्गत गणेश बस्ती निवासी गीताराम पुत्र रामनिवास गुर्जर और जयपुर में फुलेरा के गणेगौरी बाजार निवासी बिहारीलाल पुत्र छगनलाल कुमावत को गिरफ्तार किया। आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य लोगों और चोरी का माल बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है।
Source: Jodhpur