जोधपुर.
शराब दुकानदार व हिस्ट्रीशीटर के बीच चल रही रंजिश में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार हिस्ट्रीशीटर ने मण्डोर थाना क्षेत्र में सुरपुरा बांध के पास बोलेरो पिकअप में सवार एक युवक का पीछा कर गोली चलाई। प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के अनुसार शराब दुकानदार प्रीतमसिंह उर्फ कालू व कीर्ति नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाह के बीच रंजिश है। प्रीतमसिंह का परिचित किशोर सुबह गायों को चारा डालने के लिए बोलेरो पिकअप में आंगणवा गौशाला की तरफ जा रहा था। सुरपुरा बांध के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार हिस्ट्रीशीटर राहुल व उसके एक साथी ने बोलेरो का पीछा किया। आरोप है कि रास्ते में आरोपियों ने उसे डराया धमकाया। उसने बोलेरो भगाई तो आरोपियों ने एक गोली भी चलाई, लेकिन गनीमत रही कि वह बच गया। वह तेज रफ्तार में बोलेरो भगा ले गया व पुलिस को सूचना दी।
पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की। किशोर की तरफ से राहुल कच्छवाहा व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, एक महीने से फरार चल रहे कीर्ति नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर राहुल पुत्र बाबूराम कच्छावाह को गिरफ्तार किया गया।
एक माह पहले भी की थी फायरिंग
पुलिस का कहना है कि गत दो अक्टूबर को प्रीतमसिंह उर्फ कालू की माता का थान रोड स्थित किराए की दुकान पर राहुल व साथियों ने हमला कर फायरिंग की थी। कालू ने शराब की अवैध ब्रांच के लिए यह दुकान किराए पर ले रखी है। इस मामले में राहुल कच्छावाह फरार था।
Source: Jodhpur