Posted on

जोधपुर.
झंवर थानान्तर्गत बाड़मेर रोड पर खुडाला फांटा के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार पीछे से ट्रक में घुस गई व कार चालक की मौत और तीन अन्य घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार की डिक्की सुरक्षित बची। चालक की गर्दन कटकर पीछे की सीट पर जा गिरी।

थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जयपुर में जमवारामगढ़ तहसील के चार ठेकेदार सैनेट्री पाइप फिटिंग का कार्य करते हैं। जो दीपावली पर गांव गए थे और सोमवार को कार से बाड़मेर में चल रहे काम पर लौट रहे थे। मुकेश गुर्जर कार चला रहा था। देर रात धवा क्षेत्र में खुडाला फांटा के पास आगे चल रहे ट्रक ने एकदम ब्रेक लगा दिए। इससे कार पीछे से ट्रक में घुस गई। कार पूरी ट्रक के नीचे फंस गई। सिर्फ डिक्की का हिस्सा पीछे बचा। छत उखड़ गई।

पुलिस घटनास्थल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार अलग करवाई, लेकिन तब तक जयपुर जिले में जमवारामगढ़ तहसील के रामसर थानान्तर्गत बहलोड़ निवासी मुकेश (33) पुत्र भींवाराम गुर्जर की मौत हो चुकी थी। उसकी गर्दन कट गई थी। जो पिछली सीट पर मिली।
पुलिस ने घायल बहलोड़ निवासी ओमप्रकाश (38) पुत्र श्रवण गुर्जर, गिरधारीलाल (28) पुत्र सुगनाराम गुर्जर और धलेर गांव निवासी मुकेश कुमार (34) पुत्र नच्छुराम गुर्जर को पुलिस जीप से मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां गिरधारी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।

थानाधिकारी ने सीपीआर देकर बचाई एक की जान

पुलिस का कहना है कि ट्रक में फंसी कार से उसे बाहर निकाला गया तो गिरधारीलाल गंभीर घायल मिला। जो बेहोश हो चुका था। उसकी सांसें उखडऩे लगी थी। थानाधिकारी मनोज कुमार ने उसे सीपीआर दी। करीब आधा पौन घंटे तक सीपीआर देने पर सांस लेने में कुछ सुधार हुआ। फिर उसे अस्पताल भेजा गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *