Posted on

बाड़मेर. फैशन डिज़ाइनर और राष्ट्रपति से सम्मानित बाड़मेर की डॉ. रूमा देवी ने संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने रूमादेवी की प्रशंसा की। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने रूमा देवी के कार्यों की तारीफ की और कहा कि आप हम सभी के लिए प्रेरणा है। रूमा देवी द्वारा ग्लोबल समिट में हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन कर राजस्थान की क्राफ्ट का लाइव प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में राजस्थान और थार के हस्तशिल्प पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
गुरुवार को ली. मेरिडियन कॉन्फ्रेंस सेंटर मे जीटो इंटरनेशनल की ओर से आयोजित ग्लोबल सबमिट में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित रूमा देवी का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात सहित 12 देशों की जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।

रूमादेवी ने इस दौरान समारोह में हस्तशिल्प पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि राजस्थान और भारत के कल्चर, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन एवं उसे सहेजने को लेकर हमेशा कोशिश रहती है।

वर्तमान में 21वीं सदी के आधुनिक युग में हम अपनी कला को कैसे बचा कर रख सकते हैं, इसको लेकर क्या प्रयास हो इस पर विचार जरूरी है। रूमा देवी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी की पसंद के अनुरूप हस्तकला को डिजाइन कर प्रोडक्ट तैयार करके उन्हें इस महान विरासत से जोड़ा जा सकता है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *