जोधपुरण्
पुलिस ने रातानाडा थानान्तर्गत एयरपोर्ट से पाबुपूरा रोड स्थित रेस्टोरेन्ट में शनिवार रात दबिश देकर बीयर की 137 बोतलेंए 32 हुक्के, 40 पाइप जब्त कर चौदह जनों को गिरफ्तार किया। हुक्का पीने वाले 70 युवकों के कोटपा अधिनियम में चालान बनाए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोल ने बताया कि एयरपोर्ट से पाबुपूरा रोड स्थित ऑन द फॉर्म (ओटीएफ) नामक रेस्टोरेन्ट में हुुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। रातानाडा थानाधिकारी मूलसिंह भाटी, महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग, पर्यटन थानाधिकारी बुद्धाराम व उदयमंदिर थाना पुलिस के जाब्ते के साथ रात को रेस्टोरेन्ट में दबिश दी गई, जहां बड़ी तादाद में युवक हुक्कों का सेवन करते पाए गए।
तलाशी लेने पर रेस्टोरेन्ट में बीयर की 121 बोतलें व 16 कैन जब्त किए गए। वहीं, 32 हुुक्के, 40 पाइप, चिलम व अनेक फ्लैवर जब्त किए गए। राजस्थान धूम्रपान प्रतिरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रेस्टोरेंट संचालक बीजेएस कॉलोनी निवासी नरेश सिंह पुत्र शेरसिंह व 12 अन्य को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, बिना लाइसेंस के रेस्टोरेन्ट में शराब सप्लाई करने का मामला दर्ज कर दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।
Source: Jodhpur