Posted on

जोधपुर.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जोधपुर ने दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बीस तोला सोने के जेवर से भरा पर्स चुराने के मामले में शनिवार को हरियाणा की अंतरराज्यीय गैंग के पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गैंग सरगना तीन साल से फरार था।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मुम्बई निवासी दीपक सांखला दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में पत्नी के साथ एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। बासनी रेलवे स्टेशन पर किसी ने दीपक की पत्नी का लेडीज हैण्ड बैग चुरा लिया। जिसमें बीस तोला सोने के आभूषण, रुपए, कॉस्मेटिक सामान आदि रखे हुए थे। चोरी का पता लगने पर दोनों ने तलाश की। फिर चोरी का मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी किशनसिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुभाषचन्द्र, कांस्टेबल मोहनलाल, मानाराम, राजूराम, रिड़मलसिंह, युधिष्ठिरसिंह, बुद्धाराम व साइबर विशेषज्ञ दीपेन्द्रपालसिंह ने जांच और तलाश शुरू की। तकनीकी पहलूओं से जांच के बाद हरियाणा में भिवानी निवासी कुलदीप उर्फ सोनू (32) पुत्र कैलाशचन्द्र सांसी, सुशील कुमार (40) पुत्र दिलबाग सांसी, हिसार निवासी जगदीशचन्द्र (43) पुत्र चरनदास सांसी व रामचन्द्र उर्फ आर चन्द्र (56) पुत्र अमरसिंह और रोहतक निवासी धर्मपाल (49) पुत्र रामस्वरूप सांसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी के आभूषण बरामद प्रयास किए जा रहे हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रेनों के एसी कोच में टिकट लेकर सफर करते हैं और मौका पाकर महिला के पर्स व जेवर चुराकर भाग जाते हैं।
तीन साल से थी तलाश
जीआरपी का कहना है कि कुलदीप सांसी गैंग का सरगना है। जो हरियाणा के युवकों की मदद से ट्रेन में चोरियां कराता है। वह जीआरपी जोधपुर में दर्ज चोरी के मामले में तीन साल से फरार था। वहीं, सुशील सांसी के खिलाफ जीआरपी जोधपुर ने चोरी के मामले में चालान पेश कर रखा है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *