बाड़मेर. बाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैनल अधिवक्ता नवलकिशोर लीलावत ने अनुसूचित जाति जनजाति तथा कमजोर तबके के बालक- बालिकाओं को महिला थाने का निरीक्षण करा कानूनी जानकारी दी।
एडवोकेट लीलावत ने बताया कि बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने समानता लाने के भाव से उन्हें बाल दिवस पर जागरूक किया गया।
इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक भभूतसिह राठौड़, हैड कांस्टेबल चुतराराम नामा, कांस्टेबल कविता चौधरी,समाजसेवी शंकराराम लोहार, पोकर मेघवाल, रमेशकुमार वैष्णव उपस्थित रहे।
बाड़मेर. स्थानीय अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर भीखाराम प्रजापत की अध्यक्षता, कमिश्नर नगर परिषद बाड़मेर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसरदान रतनू, एडीइओ जेतमाल सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संयोजिका अनिता चौधरी प्रिंसिपल थीं।
बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नवीन सिंघल, कमल सिंह रानी गांव, शांति चौधरी, सरोज चंदेल उषा चौधरी, धर्मेश बोहरा, गोपाल सिंह चौधरी उपस्थित थे।
Source: Barmer News