मोबाइल दुकान में चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
– चोरी का मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद
जोधपुर.
बोरानाडा थाना पुलिस ने सालावास में मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी करने के मामले दो महीने से फरार मुख्य आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि दो माह पूर्व सालावास स्थित मोबाइल की एक दुकान से हजारों रुपए के मोबाइल व एसेसरीज चोरी कर ली गई थी. इस मामले में मूलत समदड़ी (बाड़मेर) थानान्तर्गत मजल हाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ं पीपली चौराहा निवासी जगदीश भील फरार था. थानाधिकारी किशनलाल के निर्देशन में जांच कर रहे उप निरीक्षक पन्नाराम ने मकान में दबिश देकर जगदीश पुत्र खीमाराम भील को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी ने लूनी थानान्तर्गत शिकारपुरा में चोरी की एक वारदात कबूल की है. वहीं उसकी निशानदेही से चोरी का एक मोबाइल व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है
मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है
Source: Jodhpur