Posted on

जोधपुर. सूर्यनगरी के मंदिरों में गोवद्र्धन पूजन से आरंभ हुए अन्नकूट महोत्सव की धूम बुधवार को भी जारी रही। मंदिरों में 56 भोग लगाने के बाद महाआरती कर मारवाड़वासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई। शास्त्री नगर स्थित जी सेक्टर राम मंदिर में छप्पन भोग अन्नकूट प्रसादी का आयोजन रखा गया। अन्नकूट आरती में प्रेमसुख डागा , पुरुषोत्तम पुंगलिया, गोपाल साबू ,विश्वनाथ बंसल, दिलीप अग्रवाल ,पीडी अग्रवाल, आरपी आर्य, दीपेंद्र अग्रवाल व क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 16 सेक्टर इच्छापूर्ण बालाजी एवं सर्वेश्वर महादेव मंदिर में 56 भोग अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। संयोजक श्याम सांगा ने बताया कि ठाकुरजी को 21 प्रकार के मिष्ठान, 15 तरह के नमकीन, 10 प्रकार के फल व सूखे मेवों का भोग लगाकर आरती की गई।

56 साल बाद छप्पन भोग
जोधपुर. फतेहपोल स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में 56 साल बाद क्षेत्र के 56 घरों ने मिलकर अन्नकूट महोत्सव में ठाकुरजी को 56 भोग लगाया व खुशहाली की प्रार्थना की। फतेहपोल मोहल्ला विकास समिति के तत्वावधान व प्रसन्न शर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने उत्साह से भागीदारी निभाई।

यहां भी मनाया अन्नकूट महोत्सव

मदेरणा कॉलोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर व राधाकृष्ण मंदिर में छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। सेवादार उमेश छंगाणी ने बताया कि पुजारी सुगनदास व मोहल्लेवासियों ने अन्नकूट आरती में भाग लिया। महिला मंडली की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई।

रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को देव दीपावली मनाई जाएगी। मंदिर पुजारी हरि भाई गोस्वामी ने बताया कि कार्तिक मास महोत्सव की पूर्णारती 101 दीपक व ठाकुरजी को 51 किलो माखन मिश्री का भोग लगाकर की जाएगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *