Posted on

बाड़मेर. उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जयपुर से रेल से बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे मुनाबाव भी जाएंगे। जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक जयपुर से रवाना होकर शनिवार सुबह 8.25 बजे बाड़मेर पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके बाद जीएम सुबह 9 बजे बाड़मेर स्टेशन आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन रविवार के वे सुबह बाड़मेर से रवाना होकर दोपहर में मुनाबाव पहुंचेंगे। इसी दिन मुनाबाव से बाड़मेर लौटने के बाद जीएम रेल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जीएम के स्वागत में सजा रेलवे स्टेशन
रेलवे जीएम के बाड़मेर आगमन के चलते यहां स्टेशन को आकर्षक रूप से रोशनी से सजाया गया है। साथ ही स्टेशन पर यात्रियों के लिए हैंडवाश के लिए सेनेटाइजेशन के लिए मशीन भी लगाई गई है। जीएम के दौरे को लेकर रेलवे अधिकारी व कार्मिक जुटे हुए हैं।
————-
लोगों की मांग, फिर बाड़मेर से चले मालाणी एक्सप्रेस
बाड़मेर से चलने वाली मालाणी एक्सप्रेस को फिर से संचालन की लोगों की मांग है। मालानी का संचालन पुन: शुरू करने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से लगातार समाचार प्रकाशित करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। आम लोगों ने पत्रिका के अभियान का समर्थन करते हुए मालाणी एक्सप्रेस के संचालन की पैरवी की है। मालाणी एक्सप्रेस बंद होने से बाड़मेर के लोगों के लिए यात्रा की भारी दिक्कत हो गई है। इस ट्रेन के फिर से संचालन शुरू होने पर केवल बाड़मेर ही नहीं बड़े-बड़े शहरों के यात्रियों को भी फायदा होगा। अलवर सहित कई शहरों के लोग मालाणी एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग कर चुके हैं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *