जयकुमार भाटी/जोधपुर. कोरोना के कहर की कहानियां कई वर्षों तक हम सबकी आंखों व दिलों में जीवंत रहेगी। लेकिन इन दुखद पलों के बीच ही कुछ मुस्कुराती सुखद झलकियां भी अपनी अमिट छाप छोड़ गई है। जब कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों को भोजन की समस्या आयी तो कुछ नन्हे हाथों ने जो कमाल किया उससे इंसानियत गदगद हो गई। लगभग 2 महीने तक लगातार लवीना, मुद्रिका, कविका, किंजल, दक्ष, श्रेया व नीलांश ने अपने परिवार के साथ मिलकर पूरी लगन से जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमितों को गर्मागर्म, स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना पहुंचाया। हाउसिंग बोर्ड निवासी महेश माथुर ने जब कोरोना संक्रमित मरीजों को भूख से व्याकुल व परेशान होते देखा तो उन्होंने घर-घर टिफिन पहुंचाने का विचार किया, जिसे परिवार के लोगों ने तुरंत स्वीकारा। इस दौरान विशेष उत्साह बच्चों ने दिखाया, जिन्होंने कहा कि हम आप लोगों की मदद करेंगे। ऐसे में बच्चों ने जरूरतमंदों की मदद के कार्य का नाम ‘बच्चा पार्टी’ दिया।
ऐसे बांटा काम
संक्रमित मरीजों के लिए पौष्टिक खाना बनाने का जिम्मा घर की गृहिणियां विनीता, वंदना व रेनू ने उठाया। खाने की पैकिंग के लिए बच्चे दक्ष, श्रेया व नीलांश ने अपनी पढ़ाई के साथ समय निकाला। जब टिफिन पहुंचाने की बात आयी तो बच्चियां लवीना, मुद्रिका, कविका व किंजल ने कमर कस ली। ऐसे में बच्चों ने मरीजों के घर समय पर भोजन पहुंचा कर एक प्यारी सी मुस्कान बिखेर दी। बच्चा पार्टी ने प्रतिदिन मोटिवेशनल व सुंदर शुभकामना संदेश लिखकर हर एक को मानसिक रूप से यह विश्वास जताया कि कोरोना वायरस को हराकर हम जल्द ही सामान्य जीवन की ओर बढ़ेगे।
वृद्ध मरीजों का रखा विशेष ध्यान
वृद्ध मरीजों का विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए पौष्टिक खिचड़ी, दलिया, दाल व चावल बनाकर भोजन के पैकेट तैयार किये। भोजन के साथ प्रतिदिन नए हेल्थ ड्रिंक, काढ़ा, छाछ व फल भी पैकेट के साथ भिजवाने का आईडिया देकर इन बच्चों ने इस काम को सिर्फ काम नहीं रहने दिया, बल्कि ऐसा लग रहा था कि मानवता इनके लिए सर्वोपरि है, जिसे इन्होंने दिल से निभाया। बच्चा पार्टी की ओर से प्रतिदिन सैंकड़ों पैकेट बनाकर संक्रमित मरीजों के घर पहुंचाने की मदद की जाने लगी। इन सबके प्रेरणा स्रोत इंजीनियर निर्मल, धर्मेंद्र, दीपेंद्र, अमित, गौरव, प्रवीण व मनीष रहे, जिन्होंने कच्ची सामग्री एकत्रित करने से लेकर हर छोटी समस्या का निराकरण कर सहयोग प्रदान करके इस कार्य को सफल बनाया।
Source: Jodhpur