Posted on

जोधपुर। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते दुष्कर्म के मामलों को देख शहर के युवाओं का एक संगठन आगे आया है, जो महिलाशक्ति को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उनको शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बना रहा है। जोधपुर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर रहे रक्षक फ ाउंडेशन ने महिलाओं को आत्मरक्षा सिखाने का बीड़ा उठाया है। फाउण्डेशन के युवाओं की ओर से शहर में अब तीन हजार बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाया गया है।

स्कूल-कॉलेजों में दे रहे ट्रेनिंग
फाउण्डेशन की ओर से शहर की विभिन्न बालिका स्कूलों, गल्र्स कॉलेजों, महिला आईटीआई कॉलेज, कोचिंग संस्थानों व अन्य महिलाओं व गल्र्स के गुप्स के लिए सेल्फ डिफेंस के सेशन आयोजित कर उनको ट्रेनिंग दी गई है। जिसमें जिसमें बालिकाओं को विभिन्न प्रकार पंच, किक, ब्लॉक व विभिन्न प्रकार की टेक्निक्स शामिल थी।

ऑनलाइन सेशन भी ले रहे
फाउंडेशन अध्यक्ष राहुल धूत ने बताया कि दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ महिलाओं व बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दे रहे है। साथ ही, ऑनलाइन सेशन आयोजित कर गल्र्स को सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के साथ साइबर क्राइम की जानकारी भी दे रहे है। जिसमें देशभर से कई गल्र्स ने भाग लिया व अच्छा रेस्पांस मिला। उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य आगामी दो वर्ष में 5 हजार बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग देना है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *