Posted on

जोधपुर. गर्मियों में फ्लाइट कम होने के बावजूद Jodhpur Airport पर आपाधापी की स्थिति कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक पखवाड़े में दो हवाई यात्रियों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट करके एयरपोर्ट की व्यवस्थाएं सुधारने की बात कही। गुरुवार को एक यात्री को Airport टर्मिनल में बैठने की जगह नहीं मिलने पर उसने सिंधिया को ट्वीट किया और यहां हालात सुधारने के लिए कहा।

देशभर में 27 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो चुका है। समर शेड्यूल में Jodhpur Airport पर फ्लाइट की संख्या सर्दियों के मुकाबले आधी रह गई है। वर्तमान में भी प्रतिदिन 8 से 9 फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड हो रही है लेकिन फ्लाइट की अधिकांश आवाजाही दोपहर के समय होने से कई बार टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। एक साथ 1500 से अधिक यात्री होने पर टर्मिनल में पांव रखने की जगह नहीं रहती। सर्दियों में भी इस तरह की स्थिति बनी थी, तब सिंधिया के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक टीम यहां जांच के लिए आई और उसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट का समय सुबह 9:30 की जगह सुबह 6:30 बजे करके फ्लाइट के मध्य अंतराल बढ़ाया गया था।

वर्तमान में जोधपुर एयरपोर्ट सुबह 9:30 बजे खुलता है और शाम को 5:30 बजे अंतिम फ्लाइट होती है। यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बेलगाम के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है। गौरतलब है कि सर्दियों में जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या एक लाख को पार कर गई थी जो अब तक का रिकॉर्ड है। फ्लाइट की संख्या भी पहली बार 18 फ्लाइट प्रतिदिन पहुंची थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *