81 मुन्नाभाई एक साथ पकड़े गए, बारहवीं बोर्ड परीक्षा
बाड़मेर पत्रिका
जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के बोडज़् परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ा खुदज़् पर शुक्रवार को उडऩ दस्ता टीम ने बारहवीं कक्षा के अनिवायज़् हिन्दी विषय की परीक्षा में 81 परीक्षाथिज़्यों को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा। बाड़मेर जिले में बोडज़् परीक्षा के इतिहास में नकल का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजन शमाज़् ने बताया कि बुधवार शाम शिकायत मिली कि परीक्षा केन्द्र राउमावि मीठड़ा खुदज़् में बोडज़् परीक्षा में व्यापक पैमाने पर सामूहिक रूप से नकल करवाई जा रही है। शिकायतकताज़् ने बताया कि अब तक हुए सभी पेपर में सामूहिक नकल करवाई गई है। शुक्रवार को हिन्दी विषय के पेपर में भी ऐसा ही होने वाला है। शिकायत मिलने के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को उडऩ दस्ता संख्या तीन को इस परीक्षा कन्द्र पर पहुंचने के निदेज़्श दिए। जिस पर उडऩ दस्ता प्रभारी कृष्णसिंह महेचा के नेतृत्व में फ्लाइंग राउमावि मीठड़ा खुदज़् पहुंची।
हालात देखकर फ्लाइंग टीम दंग
सुबह करीब 11 बजे फ्लाइंग टीम यहां पहुंची तो हालात देखकर दंग रह गई। लगभग प्रत्येक कक्ष में परीक्षाथीज़् नकल करते हुए मिले। परीक्षाथिज़्यों के पेपर पर उत्तर लिखे हुए मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उडऩ दस्ता ने परीक्षा केन्द्र के 260 परीक्षाथिज़्यों में 81 परीक्षाथिज़्यों के पेपर पर पेन व पेंसिल से लिखे हुए उत्तर सहित पेपर जब्त किए। इस बीच संभवत: कई परीक्षाथिज़्यों ने पेंसिल से लिखे हुए उत्तर मिटा भी दिए, लेकिन 81 परीक्षाथीज़् सबूत के साथ पकड़े गए, जिस पर उडऩ दस्ता ने सामूहिक नकल का प्रकरण बनाया और केन्द्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निदेज़्श दिए।
विजय मेमोरियल विद्यालय व मीठड़ा के परीक्षाथीज़्
धोरीमन्ना स्थित निजी विद्यालय विजय मेमोरियल उमावि के परीक्षाथीज़् व राउमावि मीठड़ा के परीक्षाथीज़् इस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहे हैं। राउमावि मीठड़ा खुदज़् में कायज़्रत शिक्षक मोटाराम सेंवर उक्त निजी विद्यालय में भी सेवाएं देता है। यह भी शिकायत मिली थी, जिस पर उक्त शिक्षक को परीक्षा केन्द्र पर नहीं आने देने के लिए भी पाबंद किया गया। सामूहिक नकल के तहत उत्तरलिखित जो पेपर बरामद हुए, उनसे ऐसा प्रतीत हुआ कि सभी परीक्षाथिज़्यों को एक साथ प्रश्न पत्र हल करवाए गए। गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले भी विजय मेमोरियल स्कूल से प्रश्न पत्र आउट की शिकायत मिली थी और विद्यालय के विद्याथीज़् मेरिट में भी आते रहे हैं।
अब यह होने की संभावना
व्यापक पैमाने पर इस परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल होने के बाद भी आगे की परीक्षाएं यहां पर यथावत होती रहेगी। शिक्षा विभाग को नकल का यह प्रकरण अजमेर बोडज़् व निदेशालय बीकानेर को रेफर किया जाएगा और निदेशोज़्ं का इंतजार किया जाएगा। लेकिन राज्य में पूवज़् में हुए ऐसे प्रकरणों में लगभग सभी परीक्षाथिज़्यों को एक वषज़् के लिए डिबाडज़् किया जाता रहा है और परीक्षा केन्द्र पर कायज़्रत सभी कामिज़्कों का निलम्बन होता रहा है। ऐसे में इस परीक्षा केन्द्र के साथ भी ऐसी कायज़्वाही होने की संभावना है।
Source: Barmer News