बाड़मेर. बालोतरा पुलिस ने बुधवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरी एक स्कोर्पियो गाड़ी पकड़ी। जांच के दौरान उसमें 16 जिंदा कारतूस मिले। कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी भाग छूटे। बरामद किए गए अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए है।
थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिवाना की तरफ से कुछ वाहन अवैध पदार्थ के साथ अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस पर उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने किटनोद में बुधवार तड़के 5.30 बजे नाकाबंदी की। इस दौरान मैली गांव से एक सफेद स्कोर्पियो गाडी तेज गति से किटनोद गांव की तरफ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम के रोकने का इशारा करने पर चालक पुलिस नाकाबंदी तोड़ कर बिठूजा गांव की तरफ भगा कर ले जाने लगा। इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। करीब 15 किमी बाद बिठूजा गांव के पास गाड़ी का टायर पंचर हो गया। इस पर चालक व सवार इसे वहीं छोड़ अंधेरे का फायदा उठा कर भाग छूटे। पुलिस टीम ने पीछा किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज
वाहन की जांच करने पर इसमें कुल 467 किग्रा अवैध डोडा पोस्त व 16 जिन्दा कारतूस मिले। पुलिस ने इन्हें गाड़ी सहित बरामद कर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
बढ़ रहा अवैध धंधा
डोडा-पोस्त का अवैध धंधा बढ़ता जा रहा है। शहर से अधिक गांवों में गहरे तक जड़े जमा चुका है। तस्करी करने वाले एस्कोर्ट के साथ चलते है जो आगे नाकाबंदी होने पर इसकी सूचना पहले ही पहुंचा देते हैं। इसके कारण कई तस्कर पकड़ में नहीं आते हैं। रोजाना बड़ी मात्रा में अवैध डोडा का काला कारोबार बढ़ता जा रहा है।
Source: Barmer News