फलोदी (जोधपुर). कभी देश में नमक उत्पादन में अव्वल रहा फलोदी नमक उद्योग जिला मुख्यालय से दूरी के चलते असुविधाओं का दंश झेलने को मजबूर है। हालात यह है कि रिण में नमक उत्पादन कर रहे 150 भूखण्डधारियों की लीज का नवीनीकरण नहीं होने से उनकी लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया नियमों के पेच में उलझ कर रह गई है।
ऐसे अटका नवीनीकरण
जानकारों की माने तो निर्धारित समय पर लीज का नवीनीकरण नहीं करवा सके लीज भूखंडधारियों को नवीनीकरण की जानकारी मिलने तक लीज की समय सीमा निकल चुकी थी। हालात यह है कि स्थानीय स्तर पर लीज नवीनीकरण की फाइल लगाने के बाद जब स्थानीय स्तर पर नवीनीकरण नहीं हो सका तो जयपुर मुख्यालय पर फाइल भेजी गई, लेकिन वहां भी समय सीमा समाप्त होने का हवाला देकर लीज का नवीनीकरण जारी नहीं किया गया।
एक माह पहले जारी हुए नए आदेश
जानकारों की माने तो लवण भूखंडों के समयावधि में लीज नवीनीकरण से वंचित मामलों के निपटान के लिए प्रचलित नियमों में संशोधन कर नये नियम प्रशासन को भिजवाए गए हैं, जिसमें वंचित रहे प्रकरणों पर एक मुश्त छह माह की छूट के प्रस्ताव भिजवाए जाकर नवीनीकरण से वंचित प्रकरणों का निस्तारण करने के आदेश जारी किए गए है, लेकिन आदेश जारी होने के एक माह बाद भी नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में 150 भूखंड धारियों को अभी भी नवीनीकरण का इंतजार है।
नवीनीकरण की प्रक्रिया जल्दी हो शुरू
रिण नमक उत्पादक क्षेत्र में 150 के करीब भूखंडधारकों की लीज का नवीनीकरण विभागीय आदेश के बाद भी अटका हुआ है। इससे नमक उत्पादन प्रभावित हो रहा है। रिण क्षेत्र जिला मुख्यालय से दूरी पर होने और शिक्षा की कम समझ होने से यहां के नमक उत्पादक नवीनीकरण नहीं करा सका। अब नए आदेश में एक मुश्त छह माह की छूट का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन आदेश के एक माह बाद भी नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
– मनु जोशी, मंत्री रिण नमक उत्पादक संगठन फलोदी
जल्द शुरू करेंगे नवीनीकरण की प्रक्रिया
लीज के नवीनीकरण से वंचित भूखंड धारियों की समयावधि में लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया के लिए प्रचलित लवण नियमों में संशोधन कर नये नियम की प्रक्रिया चल रही है। लीज नवीनीकरण से वंचितों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नियमों में संशोधन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी वंचितों के नवीनीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
– अंजूला आसदेव, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, फलोदी
Source: Jodhpur