खारिया मीठापुर (जोधपुर) पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड के चिखली इलाके में एक आठ वर्षीय बालक की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्चे का शव रविवार देर रात क्षत-विक्षत हाल में बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान लक्ष्मण देवासी पुत्र बाबूलाल देवासी निवासी कालाऊना तहसील बिलाड़ा के रूप में हुई है। चिखली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत बाबर ने बताया कि नेवाले बस्ती में रहने वाला लक्ष्मण देवासी रविवार दोपहर 12 बजे घर से गायब हो गया था। बच्चे का शव एक खाली पड़े घर में शेड के नीचे से बरामद हुआ।
मृतक लक्ष्मण देवासी चार बहनों के बीच अकेला भाई था। घर से गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।आरोपियों की गिरफ्तारी तक परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार किया और शव को नहीं लिया। सोमवार व मंगलवार दो दिन तक मारवाड़ी समाज ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव मंगलवार शाम को उठाया गया और मृतक के परिजन शव को लेकर अतिंम संस्कार के लिए पुणे से कालाऊना के लिए रवाना हुए । बुधवार दोपहर को शव कालाऊना गांव पहुंचेगा व लक्ष्मण देवासी का अतिम संस्कार किया जाएगा। आठ साल के बच्चे की नृशंस हत्या की खबर सुनकर कालाऊना गांव मे शोक की लहर छा गई।
परिजनों ने किया अंतिम संस्कार करने से मना, दो दिन बाद उठाया शव
सर्च के दौरान पुलिस को गत रविवार रात साढ़े 8.30 बजे उसका शव बरामद हुआ। शव के मिलने के बाद सोमवार को एक हजार से ज्यादा मारवाड़ी समाज से जुड़े लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा किया व धरना दिया। शव मिलने के बाद मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिलीप शिंदे, डीसीपी आनंद भोईटे और पुलिस निरीक्षक वसंत बाबर जांच के लिए पहुंचे। जानकारी के अनुसार घर से महज सौ मीटर की दूरी पर एक सुनसान मकान में मृतक लक्ष्मण देवासी का शव क्षत विक्षत हालत में मिला।
चार बहनों पर अकेला भाई था लक्ष्मण, पिता चलाते हैं किराने की दुकान
शव का पोस्टमार्टम वाईसीएम हॉस्पिटल में हुआ है। पुलिस ने चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। मृतक के पिता बाबूलाल देवासी की किराना की दूकान है। उसी से पूरे परिवार का गुजर बसर होता है।चार बहनो के बीच अकेला भाई था लक्ष्मण।
Source: Jodhpur