जोधपुर।
उत्तर- पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर 67वां रेल सप्ताह गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 226 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि गुरुवार को शाम 4.30 बजे डीआरएम ऑफिस प्रांगण में होने वाले समारोह में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय मंडल की विभिन्न शाखाओं के 226 कर्मचारियों को प्रशस्ति – पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि में रेल सप्ताह समारोह में इस बार 144 कार्मिकों को व्यक्तिगत एवं 82 कर्मचारियों को सामूहिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
——–
बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लिनन सुविधा शुरू
जोधपुर।
रेल प्रशासन ने बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस ट्रेन में लिनन-बेडरोल की सुविधा शुरू की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14806/05 बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक में बेडरोल की सुविधा सुचारू की गई है। यह सुविधा गाड़ी के आवागमन के दोनों ओर से यात्रियों को मिलेगी।
—
चौपड़ा रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य बने
जोधपुर।
जोधपुर मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का वर्ष 2022-23 तक दो वर्ष के लिए उद्यमी महावीर चौपड़ को सदस्य मनोनति किययागया है। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त के संयुक्त महासचिव सुरेशकुमार विश्नोई ने बताया कि विभिन्न सामााजिक संस्थाओ व सेवा कार्याें से जुड़े रहने वाले लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 तक रहेगा।
——
सोमजीत ने हॉकी में जीता स्वर्ण
जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल में कार्यरत सोमजीत को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय सम्मानित किया । उल्लेखनीय है कि भोपाल में चल रहे सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में सोमजीत सीसीटीसी, जो हरियाणा प्रदेश की हॉकी टीम के उपकप्तान थे तथा इनके उल्लेखनीय खेल योगदान से हरियाणा प्रदेश हॉकी टीम गोल्ड मेडल विजेता रही।
Source: Jodhpur