आसमान छू रही कीमतें, गड़बड़ाया घरेलू बजट
बिलाड़ा (जोधपुर) . कहते हैं जब घर पर किसी की बुरी नजर लग जाए तो दरवाजे पर हरी मिर्च और नींबू को धागे में पिरो कर बांध देना चाहिए। मान्यता है कि जैसे-जैसे धागे में पिरोई गई मिर्च और नींबू सूखेगा वैसे वैसे बुरी नजर से छुटकारा मिलता जाएगा। बुरी नजर से घर परिवार को बचाने वाले नींबू और मिर्च को इन दिनों महंगाई की नजर लग चुकी है।
80 से 100 रुपए किलो बिकने वाला नींबू इन दिनों यहां 200 से 250 रुपए प्रति किलो बाजार में बिक रहा है। हरी मिर्च भी पीछे नहीं है, और आंखें लाल किए हुए है। 30 से 40 रुपए प्रति किलो मिलने वाली हरी मिर्च यहां अब 100 रुपए से 125 रुपए प्रति किलो में बिक रही है।
गर्मी बढ़ने के साथ अचानक बढे़ नींबू के दामों ने लोगों को परेशान कर दिया है। नींबू के दाम सुनकर हर कोई हैरान है। गर्मियों में अधिक इस्तेमाल होने वाला नींबू फुटकर दुकानों पर 10 रुपए के एक के हिसाब से बिकने लगा है।
दाम बढ़ने से स्वाद हुआ बेस्वाद
सुशीला वैष्णव बताती हैं कि पहले जो नींबू 10 रुपए में चार मिल जाते थे, आज 10 रुपए में एक मिल रहा है। हरी मिर्च ने घर की थाली को बे- स्वाद कर दिया है।
एक वजह ट्रांसपोर्ट के दाम बढ़ना
सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारी अर्जुन गुप्ता और शकील भाई बताते हैं कि गर्मी बढ़ते ही बाजारों में नींबू की मांग बढ़ जाती है। मांग अधिक और नींबू की उपज कम होने से महंगाई तो बढ़नी ही है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों का असर सब्जियों के दामों पर भी पड़ रहा है।
Source: Jodhpur