Posted on

Fetal gender test – राज्य की पीसीपीएनडीटी इकाई ने खेमे का कुआं के पास मकान की प्रथम मंजिल पर गर्भवती महिला के भ्रूण की जेंडर जांच करने पर शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर चिकित्सक सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। जेंडर जांच के सत्तर हजार रुपए व मशीन जब्त की गई है। हिस्ट्रीशीटर चिकित्सक ने मशीन से 50 जांचें करना कबूल किया है।

पीसीपीएनडीटी इकाई के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि खेमे का कुआं के मकान में डॉ मोहम्मद इम्तियाज के भ्रूण लिंग जांच करने की सूचना मिली। उसे पकड़ने के लिए जयपुर की एक गर्भवती महिला का डॉक्टर के मध्यस्थ व निजी अस्पताल में ओटी सहायक से सम्पर्क कराया गया। भ्रूण लिंग जांच करने के लिए आरोपी ने सत्तर हजार रुपए मांगे गए। गर्भवती महिला को साथ लेकर पीसीपीएनडीटी टीम जोधपुर पहुंची और पकड़ने की कोशिश में लग गई। करीब तीन दिन तक टालमटोल के बाद महिला को जांच के लिए शुक्रवार दोपहर खेमे का कुआं के पास अशोक प्रजापत के मकान की प्रथम मंजिल पर बुलाया गया, जहां पहुंचते ही महिला ने डॉ मोहम्मद इम्तियाज को 70 हजार रुपए दिए। फिर डॉक्टर ने मशीन से उसके भ्रूण लिंग की जांच शुरू की। इतने में इशारा मिलते ही पीसीपीएनडीटी इकाई के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी व टीम ने दबिश दी।

मौके से मूलत: उदयमंदिर आसन हाल कमला नेहरू नगर निवासी डॉ मोहम्मद इम्तियाज पुत्र डॉ मोहम्मद नियाज, बतौर मध्यस्थ निजी अस्पताल में ओटी असिस्टेंट भंवरलाल जांगिड व मकान मालिक अशोक प्रजापत को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर डॉक्टर इम्तियाज के कब्जे से भ्रूण लिंग जांच करने में प्रयुक्त होने वाली मशीन, 50 हजार रुपए, मध्यस्थ से बीस हजार रुपए जब्त किए गए। जांच के बाद भ्रूण की लिंग जांच करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर चिकित्सक डॉ मोहम्मद इम्तियाज, पाल बालाजी मंदिर के सामने थोरियों की ढाणी निवासी भंवरलाल जांगिड व मकान मालिक खेमे का कुआं निवासी अशोक प्रजापत को गिरफ्तार किया।

मशीन ऑन करते ही 1066 जांचें होने का पता लगा
पीसीपीएनडीटी इकाई का कहना है कि आरोपी डॉक्टर से पेंट की जेब में आने जैसी मशीन जब्त की गई। जिसे ऑन करते ही 1066 जांच करने का पता लगा। यह आंकड़ा देखते ही पीसीपीएनडीटी अधिकारियों की आखें खुली रह गईं। सख्ती से पूछताछ करने पर चिकित्सक ने 50 से अधिक जांचें करना कबूल किया।

5वीं बार आया पकड़ में
आरोपी डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज पूर्व में चार बार भ्रूण की लिंग जांच करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। नागौरी गेट थाना पुलिस ने उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोल रखी है। अब वह 5वीं बार लिंग जांच करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।

50 हजार डॉक्टर के, 20 हजार मध्यस्थ के
एक गर्भवती महिला के भ्रूण की लिंग जांच करने के लिए डॉक्टर इम्तियाज 70 हजार रुपए लेता है। पचास हजार रुपए वह खुद रखता है। जबकि बीस हजार रुपए बतौर मध्यस्थ निजी अस्पताल का ओटी सहायक भंवरलाल जांगिड लेता है। जयपुर की महिला से दो-दो हजार के 35 नोट लिए गए थे। पचास हजार डॉक्टर ने व बीस हजार रुपए मध्यस्थ ने रख लिए थे।

सह-आरोपी से ली पॉर्टेबल मशीन
प्रारिम्भक पूछताछ में डॉ मोहम्मद इम्तियाज ने भ्रूण लिंग जांच मशीन दिल्ली से खरीदकर लाने की जानकारी दी, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिछले बार पीसीपीएनडीटी की कार्रवाई में सह आरोपी रहे फतेह किशन शर्मा ने उसे यह पॉर्टेबल मशीन दी थी। जो संभवत: दिल्ली से लाया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *