Posted on

पीपाड़सिटी (जोधपुर) . पंचायत समिति की मलार पंचायत की महिला सरपंच पारी देवी का उस समय निधन हो गया, जब वो अपनी बड़ी बहन के निधन पर अंतिम दर्शन को पहुंची। वे बड़ी बहन के शव पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी,जब तक लोग उन्हें होश में लाने का प्रयास करते तब तक प्राण पंखेरू उड़ गए।

ये दुखद संयोग शनिवार को भोपालगढ़ क्षेत्र के धोरू गांव में बना, जब शुक्रवार देर रात्रि को बड़ी बहन पती देवी विश्नोई (90 ) का निधन हो गया। परिजनों ने बड़ी बहन के निधन का समाचार छोटी बहन व मलार सरपंच पारी देवी विश्नोई को शनिवार को प्रातः दिया तो छोटी बहन पारी देवी पुत्र सहीराम व अन्य परिजनों के साथ बड़ी बहन के अन्तिम दर्शन के लिए धोरू गांव गई।

बड़ी बहन के अन्तिम दर्शन कर मुंह पर हाथ फेरते हुए पारी देवी रोते हुए बेसुध हो गई और सांसें थम गई। कुछ देर होश नहीं आने पर परिजन पारी देवी (86 ) को जोधपुर अस्पताल लेकर गए,लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार दोनों बहनों में अटूट स्नेह ,प्रेम व लगाव था। छोटी बहन पारी देवी ने सरपंच बनने पर सबसे पहले बड़ी बहन के घर जाकर आशीर्वाद लिया था।

शोक की लहर

सरपंच के निधन पर ग्राम पंचायत मलार , धोरू एवं दोनों के पीहर सेवकी गांव में शोक की लहर छा गई। पीपाड़सिटी पंचायत समिति क्षेत्र की सबसे बुजुर्ग महिला सरपंच के निधन पर प्रधान सोनिया चौधरी, उप प्रधान प्रेमा गहलोत, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार,सरपंच संघ की जिलाध्यक्ष प्रमिला चौधरी,रतकुड़िया सरपंच वीरेंद्र डूडी, खांगटा सरपंच प्रकाश बोराणा, सोवणीया सरपंच संगीता मेघवाल, सालवा खुर्द सरपंच आनन्द कंवर, जवासिया सरपंच ओमाराम मेहरड़ा, रियां सरपंच सुशीला बडियार ने शोक व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *