Good News : Jodhpur CIty को दूसरी Multilevel Parking की सौगात मिलने वाली है। नई सड़क के समीप यह पार्किंग विकसित होगी। पिछले पांच साल से यह कागजों में दफन थी।
नगर निगम जब इसको धरातल पर लाने में नाकामयाब हुआ तो अब इसे जेडीए को सौंप दिया गया है। जेडीए इसके लिए डीपीआर बनाएगा। साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड का कार्यालय में इसमें प्रस्तावित है। जोधपुर में सरदारपुरा में पहले से एक मल्टीलेवल पार्किंग संचालित हो रही है। दूसरी पार्किंग बनने से परकोटा शहर में आने वाले पर्यटकों को राहत मिलेगी।
जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक आयुक्त डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें सचिव हरभान मीणा, उपसचिव राकेश कुमार शर्मा, एसडीएम सुरेन्द्र पुरोहित, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, निदेशक वित्त अरविन्द पारीक, निदेशक आयोजना राजेश वर्मा, निदेशक विधि जगदीश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में ग्राम पंचायताें को उप तहसील कार्यालय व आवास भवन, रा.उ.प्रा.विद्यालय, श्मशान भूमि,पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, नवीन पंचायत भवन, 33/11 केवी सब स्टेशन, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, आटीआई संस्थान भवन व प्रशिक्षण, सामुदायिक श्मशान, पशु चिकित्सा केन्द्र, राजकीय पॉलिटेक्निल महाविद्यालय को भूमि आवंटन की मोहर लगाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जनजाति आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेवा सहकारी समिति, उपस्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय महाविद्यालय विभिन्न प्रयोजनार्थ सरकारी संस्थानों को भूमि आवंटन के संबंध में चर्चा की गई।
डीपीआर पर जल्द शुरू होगा कार्य
जयनारायण व्यास टाउन हॉल के रिनोवेशन कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग और ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिस बिल्डिंग की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में आमजन के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।
Source: Jodhpur