Posted on

बाड़मेर पत्रिका.
शाम अस्त मजदूर मस्त…,यह कहावत तो ठीक है लेकिन मजदूर केवल 100 रुपए खर्च कर अपना पंजीयन करवा ले तो जीवनभर के लिए मस्त हो सकता है। उसके लिए सामाजिक सुरक्षा की दर्जनों योजनाएं है,जिनका लाभ ले सकता है। बेटे -बेटी की पढ़ाई और हारी बीमारी शामिल है।

आसान है पंजीकरण
श्रमिक पंजीकरण के लिए ई मित्र से आवेदन ऑन लाइन करना पड़ता है। ऑन लाइन को श्रम निरीक्षक इसको सत्यापित करता है। पंजीयन के ऑन लाइन ऑर्डर हो जाते है।

यह है योजनाएं
– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
– प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
– प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना (साठ साल की उम्र के बाद 3000 प्रतिमाह पेंशन)
– पंजीकृत होते ही दो लाख का बीमा सामान्य मृत्यु पर, दुर्घटना बीस हजार, अंगभंग एक लाख का बीमा, दो अंगभंगह होने पर तीन लाख का बीमा मिलता है

पढ़ाई

– 6-8लड़के को 8000 और लड़की को 9000 छात्रवृति
– 9 से 12 वीं तक पुत्री को 10 हजार और पुत्र को 9000
– उच्च शिक्षा पर पुत्री को 15 और पुत्र 13 हजार
– बीएड करने पर 25000 प्रतिवर्ष
– आरएएस प्री बाद में 50 हजार रुपए मानदेय
– मजदूर के पहले दो प्रसव पर लड़का होने पर बीस हजार और लड़की होने पर 21000
– दुर्घटना पर मृत्यु पर पांच लाख की सहायता
– सामान्य मृत्यु पर दो लाख सहायता
– सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित होने पर 3लाख की सहायता प्रथम स्तर
– सिलिकोसिस से मृत्यु होने पर 2 लाख की सहायता
– सिलिकोसिस पीडि़त होने पर 1500 प्रतिमाह पेंशन
– सभी सिलकोसिस पीडि़त मजदूरों के आश्रित बच्चों को पालनहार योजना का लाभ

शादी की योजना बंद कर दी
शुभ शक्ति योजना में 55000 रुपए श्रमिक पुत्र की शादी पर दिए जाते थे लेकिन इस योजना को हाल ही में बंद कर दिया गया है। श्रमिक इसको पुन: प्रारंभ करने की लगातार मांग कर रहे है।

योजना का लाभ उठाएं
श्रमिकों को अपना पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए। श्रमिक का पंजीकरण होते ही उसके लिए योजनाओं का पिटारा खुल जाता है और वह अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए निश्चिंत होगा।- लक्ष्मण बडेरा, अध्यक्ष कमठा युनियन
——————————————

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *