जोधपुर।
जोधपुर रेल मण्डल के लूणी-समदड़ी रेलखंड के मियों का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नया नाम महेशनगर हाल्ट रखा गया है, जिसका लोकार्पण शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने की। लोकार्पण के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत व चौधरी ने संबोधित करते हुए मियों का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम महेशनगर में परिवर्तित होने पर गांववासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट और जनकल्याण के कार्य कर रही है । आम लोगों को मुहैया करवाई जाने वाली सुविधाएं ठेठ निचले स्तर तक भी पंहुच रही है। इस अवसर उन्होंने रेलवे की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय से इस क्षेत्र के लोगों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं के समाधान करने की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने समारोह को संबोधित करते जोधपुर मंडल पर करवाए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से की जाने वाली अनुशंषाओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने की रेलवे की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर गढ़ सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल,आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित,पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी,पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी,पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी,पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल, बाड़मेर उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा,समदड़ी प्रधान संतोष देवी जीनगर,पूर्व सरपंच हनवंतसिंह राठौड़,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा, मंडल सुरक्षा आयुक्त(आरपीएफ) अनुराग मीणा, मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गांववासी उपस्थित थे।
Source: Jodhpur