बालोतरा. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोदावास खुर्द गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर एक परिवार के लोगों ने मिलकर एक महिला को लात-घूंसों से पीट दिया। पीडि़ता का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो सहित मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
गोदावास खुर्द निवासी एक महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार को वह स्वयं के खेत में खड़ी थी। तभी उसके जेठ की पुत्री उर्मिला पशु लेकर उसके खेत से जाने लगी। इस पर उसने मना किया तो उसने गाली-गलौज की। इसके बाद परिवार से अन्य सदस्यों को बुला लिया।
गोमीदेवी पत्नी तिलाराम, फूलीदेवी पत्नी देवाराम, तिलाराम पुत्र देवाराम, देवाराम पुत्र पुरखाराम व उर्मिला पुत्री तिलाराम ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। महिला का कहना है कि पूर्व में भी उन्होंने कई बार उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सामने आया पौने दो मिनट का वीडियो
महिला के साथ मारपीट का एक मिनट 41 सैकण्ड का वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्हें वीडियो बनाए जाने का आभास होने पर वे वहां से भाग जाते हैं।
पीडि़त महिला ने रिपोर्ट के साथ मारपीट का वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाया। लेकिन पुलिस ने मौका देख कर इतिश्री कर ली।
जांच कर रहे हैं
महिला की रिपोर्ट पर मौका मुआयना किया था। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया।
– चुतराराम, एएसआई, पुलिस थाना, कल्याणपुर
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News