चाइल्ड पोर्न विडियो किया सोशल मीडिया पर अपलोड, पुलिस तलाश रही
बाड़मेर .
चाइल्ड पोर्न विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का गुनाह कर बैठे एक व्यक्ति को पुलिस तलाश कर ही है। पोर्न विडियो अपलोड करने वाले को यह पता नहीं था कि उसकी इस हरकत पर एसओजी-एटीएस की नजर पड़ गई है और अब वह पुलिस के हत्थे कभी चढ़ सकता है।
बालोतरा पुलिस थाने में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो अपलोड करने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बालोतरा पुलिस ने एसपी के निर्देशानुसार मामला दर्ज किया है। संभवत: जिले में इस तरह का पहला मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि अठारह या इससे कम आयु के बालक-बालिका के साथ अश्लील हरकतों को लेकर बनाया वीडियो कोई यूजर सोशल मीडिया पर देखता या उसे अपलोड करता है तो इस तरह की गतिविधियों पर एंजेसी नजर रखती है। इसी को लेकर नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो को सूचित किया जाता है। एक मामले में बालोतरा क्षेत्र के एक व्यक्ति को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो अपलोड करने को लेकर लोकेशन ट्रेस पर एसओजी-एटीएस राजस्थान को सूचना मिली थी। इसी आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अब उस व्यक्ति को ट्रेस करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सावधान रहे
पोर्न विडियो देखने और इनको अपलोड करने वालों के लिए इस मामले ने सावधान कर दिया है। साइट्स के बहकावे में आकर इसमें दिलचस्पी लेने वालों को पोर्न साइट्स बार-बार आकर्षित करती है और ये लोग इसके आदि होने लग गए है। इसको वे बार-बार अपलोड करने लगे है। इसको लेकर वे अनभिज्ञ है कि जिस तरह सोशल मीडिया पर उनकी पसंद को एक मिनट में कैद कर बार-बार वही पोस्ट दिखाई जा रही है वैसे ही एजेंसिया भी अब इसको ध्यान में रखने लगी है कि कौन क्या पोस्ट कर रहा है और इससे समाज पर क्या असर पड़ रहा है।
पुलिस तलाशकर कार्यवाही करेगी
24 घंटे पहले की इस वारदात को लेकर पुलिस ने तत्काल खुलासा नही किया है लेकिन यह कोई छुपकर रहने जैसा तथ्य नहीं है। मोबाइल में सारी जानकारी आने के बाद बस इस एकाउंट के संचालक तक पहुंचनेभर की देरी है। इसके बाद यह सलाखों के पीछे हो सकता है।
Source: Barmer News