Posted on

Important Work news : जोधपुर. आगामी दिनों में प्रस्तावित 60 दिनों की इंदिरा गांधी नहर बंदी व ग्रीष्मकाल के लिए जल भण्डारण तथा फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस, पाईप लाइनों के रख रखाव के लिए शहर में 8 मई को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस कारण जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 08 मई को होने वाली जलापूर्ति 9 मई को तथा 9 को होने वाली जलापूर्ति 10 मई को की जाएगी। इस अवधि में शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयों एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति की जाएगी। झालामण्ड एवं तखत सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर,एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रो में 8 मई को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी। इन क्षेत्रों में 9 मई को की जाने वाली जलापूर्ति 10 मई एवं 10 मई को की जाने वाली जलापूर्ति 11 मई को होगी।

बिजली बंद
सुबह 7 से 11 बजे तक : पाल पशु मेला रोड, रामेश्वर धाम, तिरुपति नगर, बालाजी नगर, चैनजी की प्याऊ, वैभव विहार सी और ई सेक्टर, आशापूर्णा बसेरा, सारणों की ढाणी, रामदेव विहार व सांगरिया फीडर क्षेत्र। सुबह 7 से 11 बजे तक : पाल पशु मेला रोड, रामेश्वर धाम, तिरुपति नगर, बालाजी नगर, चैनजी की प्याऊ, वैभव विहार सी और ई सेक्टर, आशापूर्णा बसेरा, सारणों की ढाणी, रामदेव विहार व सांगरिया फीडर क्षेत्र।

पेंशन अदालत आज
जोधपुर।जोधपुर रेल मण्डल पर गुरुवार को सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेंशन अदालत आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीरसिंह चारण ने बताया कि अदालत में जोधपुर मंडल से सेवानिवृत कर्मचारी/अधिकारी अपनी शिकायत ई-मेल के माध्यम से दर्ज करवाकर ऑनलाइन शामिल हो सकते है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *