Posted on

Shoot in Marriage : लाइसेंसी पिस्तौल से की थी शादी में हवाई फायरिंग
– शादी में फायरिंग में प्रयुक्त हथियार देने वाला गिरफ्तार
– जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर में जिला कलक्टर से ले रखा है हथियार लाइसेंस
जोधपुर।
सूरसागर थाना पुलिस Police station Soorsagar) ने जाखड़ों की ढाणी में आयोजित शादी समारोह में हवाई फायर (Air firing in marriage) करने के मामले में शनिवार को एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया। फायरिंग में प्रयुक्त हथियार उसी का था। जिसे बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि गत वर्ष आयोजित शादी समारोह में नृत्य के दौरान एक युवक ने पिस्तौल से हवाई फायर किए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। ऐसे में 19 फरवरी को आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। फायर करने के आरोप में घनश्याम जाट को गिरफ्तार किया गया था। तब सामने आया कि यह हथियार पल्ली प्रथम निवासी भोमाराम जाट का है। जिसे ओसियां थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में गिरफ्तार किया था। इस पर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लेकर जेल से पल्ली प्रथम निवासी भोमाराम उर्फ भोमराज पुत्र मांगीलाल जाट को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि लाइसेंसशुदा हथियार से हवाई फायर किए गए थे। यह हथियार भाई जगमाल के पास होने की जानकारी दी।पुलिस अब भाई को पकड़कर हथियार के संबंध में जांच करेगी। पूछताछ में सामने आया कि लाइसेंसशुदा हथियार से हवाई फायर किए गए थे। यह हथियार भाई जगमाल के पास होने की जानकारी दी।पुलिस अब भाई को पकड़कर हथियार के संबंध में जांच करेगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *