बालोतरा. प्रदेश सरकार के समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने की घोषणा के बाद शहर की कृषि मण्डी में इसकी खरीद शुरू हो गई है। क्षेत्र के गांवों से किसान मंूग लेकर पहुंच रहे हैं। इससे मण्डी के खरीद केन्द्र पर चहल-पहल नजर आ रही है।
किसानों की ओर से मार्केटिंग सोसायटी कार्यालय व ई-मित्र केन्द्रों पर पंजीयन करवाने के बाद सरकार ने लंबे समय तक इसकी खरीद शुरू नहीं की।
कई किसान आर्थिक तंगी के चलते स्थानीय स्तर पर औने-पौने दामों में फसल बेच रहे थे। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने बालोतरा के वीर दुर्गादास कृषि उपज मण्डी में स्थित खरीद केन्द्र पर मूंग लेना शुरू किया।
नगर कृषि मण्डी में 18 नवम्बर से शुरू हुई खरीद पर अब तक 295 क्विंटल मूंग की खरीद हुई है। किसानों के पहुंचने से यहां अब रौनक नजर आ रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में बड़ी मात्रा में मूंग की खरीद होगी। बाजार में मंूग 6200 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल भाव से बिक रहे हैं। वहीं समर्थन मूल्य प्रति क्ंिवटल 7050 रुपए है। इससे किसानों को बाजार भाव से अच्छी कीमत मिल रही है।
कर रहे थे इंतजार
लंबे समय से खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। शुरू नहीं होने पर परेशानी महसूस कर रहे थे। सरकार के खरीद प्रक्रिया प्रारंभ करने पर अब राहत महसूस कर रहे हैं।
– पन्नालाल, किसान, घड़सी वाड़ा
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News