बाड़मेर. थार में मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते शनिवार सुबह घना कोहरा छाया। वहीं शीतलहर चलने से लोग लबादों में नजर आए। सर्दी बढऩे के कारण सुबह-सुबह लोगों की आवाजाही काफी कम रही। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से तूफान-बरसात की चेतावनी जारी की है।
बाड़मेर में शुक्रवार देर रात से कोहरा दिखने लगा था। सुबह होते-होते घना कोहरा छा गया। सड़कों पर दृश्यता काफी कम होने से वाहन चालकों को दिन में लाइटें जलानी पड़ी। कई जगह तो कोहरे के कारण चालकों ने साइड में वाहन खड़े कर दिए। कोहरे कम होने के बाद रवाना हुए।
पूरे दिन रहा असर
रात से शुरू हुआ कोहरे का सितम सुबह तक बढ़ गया। कोहरा इतना घना था कि असर शहर में पूरे दिन बना रहा। इसके कारण धूप भी बेअसर रही। इससे सर्दी बढऩे का असर और बढ़ा गया।
पहनने पड़े गर्म कपड़े
कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक होने के कारण गर्म कपड़े, जैकेट-स्वेटर पहनने की जरूरत नहीं थी। लेकिन कोहरे के बाद दिन का तापमान लुढ़क गया। इसके चलते सर्द हवा से बचने के लिए लोग स्वेटर व जैकेट सहित लबादों में दिखे।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। जिसमें फिर से तूफान की आंशका जताई गई है। बाड़मेर में मंगलवार और बुधवार को तूफान के साथ बरसात हो सकती है।
अब गर्म पदार्थों का उपयोग बढ़ा
सर्दी का असर बढ़ते ही गर्म दूध के स्टॉल लगने शुरू हो गए हैं। शाम होते ही यहां पर लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है। देर रात तक दूध की स्टॉल पर रौनक रहने लगी है।
तिब्बती मार्केट में बढ़ रही भीड़
शहर में सर्दी की सीजन में लगने वाले तिब्बती बाजार में भीड़ उमड़ रही है। पूरे दिन लोग गर्म कपड़े खरीदने के लिए आ रहे हैं। यहां महावीर पार्क के पीछे की तरफ लगा तिब्बती बाजार अभी खरीददारों से गुलजार नजर आ रहा है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News