Jodhpur Curfew Update – उपद्रव के बाद सामान्य हो रहे हालात के चलते पुलिस ने आमजन को एक और राहत देते हुए पुलिस स्टेशन सूरसागर और प्रमुख बाजार सरदारपुरा बी व सी रोड से शुक्रवार से कर्फ्यू हटा दिया। वहीं कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में छूट की अवधि भी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) राजकुमार चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले में पुलिस स्टेशन सूरसागर और सरदारपुरा के सरदारपुरा बी व सी रोड से कर्फ्यू हटाया गया है। अब सिर्फ पुलिस स्टेशन सदर बाजार, सदर कोतवाली, खाण्डा फलसा व नागौरी गेट और प्रतापनगर सदर व सरदारपुरा बी व सी रोड के अलावा पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में आगामी आदेश तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। यहां रात दस से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सुबह छह से रात दस बजे तक छूट रहेगी। पहले छूट की अवधि रात नौ से सुबह सात बजे तक थी।
छूट के दौरान सभी बाजार और संस्थान पूर्व की तरह संचालित रहेंगी। साथ ही चिकित्सकीय आपातकालीन सेवा, चिकित्साकर्मी पत्रकार-मीडियाकर्मी को परिचय पत्र दिखाने पर अनुमति होगी। समाचार पत्र वितरक यानि हॉकर्स को भी समाचार पत्र वितरण की अनुमति रहेगी। उपद्रव के बाद सामान्य हो रहे हालात के चलते पुलिस ने आमजन को एक और राहत देते हुए पुलिस स्टेशन सूरसागर और प्रमुख बाजार सरदारपुरा बी व सी रोड से शुक्रवार से कर्फ्यू हटा दिया। वहीं कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में छूट की अवधि भी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। छूट के दौरान सभी बाजार और संस्थान पूर्व की तरह संचालित रहेंगी।
Source: Jodhpur