Posted on

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल अस्पताल में 50 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का शनिवार को मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने उत्तर – पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ वीके सामंतराय के साथ अस्पताल में अनेक नए विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया ।
डीआरएम पाण्डेय ने बताया कि इसके शुरू हो जाने से रेलकर्मियों व आश्रितों को जटिल और महंगी सर्जरी के लिए अन्य अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। रोगियों के उपचार में लगने वाले समय में कमी आएगी और निजी अस्पतालों में रेफर करने पर होने वाले खर्च में भी बचत होगी। रेलवे अस्पताल में ही यह सुविधा मिल जाने से मरीजों को दूसरे अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे रेलकर्मियों व उनके आश्रितों को रेलवे अस्पताल में सुविधा मिल जाएगी व उनको काफी हद तक राहत मिलेगी।


डीआरएम ने इन विकास कार्यों का भी किया लोकार्पण

– अस्पताल परिसर में नवनिर्मित वातानुकूलित नई इमरजेंसी बिल्डिंग का उद्घाटन। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इमरजेंसी बिल्डिंग में 6 बेड व प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।
– रेलवे अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन। कोरोना काल में सर्वप्रथम ढाई सौ लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला प्लांट पहले से स्थापित है। अब एक और प्लांट स्थापित हो गया है। इस पर करीब 19 लाख रुपए की लागत आई है।

– अस्पताल परिसर में नए गणेश मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण कि या।
– यूपीआरएस वाटिका का लोकार्पण व यूपीआरएमएस मजदूर वाटिका में पौधरोपण किय।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *