Posted on

बाड़मेर
बॉर्डर की सुरक्षा को धता बताते हुए एक संदिग्ध युवक के सीमा पार पाकिस्तान पहुंचने की आशंका है। 21 मई की रात तेज आंधी के दौरान हुई वारदात पर जिम्मेवार मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन सुरक्षा एजेन्सियां व पुलिस भारतीय सीमा में संदिग्ध युवक की निरंतर तलाश कर रही है, लेकिन संदिग्ध हाथ नहीं लगा है। पाक रैंजर्स के साथ हुई बीएसएफ की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने भी किसी युवक के आने से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो संदिग्ध युवक भारतीय सीमा से पाकिस्तान में घुसने में संभवत: कामयाब हो गया और अब एजेन्सियां हाथ मल रही है।
सूत्रों ने बताया कि एक युवक 21 मई को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे बाड़मेर से जयसिंधर स्टेशन जाने वाली लोक सेवा परिवहन की बस में बैठा। वह शाम करीब साढ़े सात बजे बस के अंतिम पड़ाव स्थल जयसिंधर स्टेशन पहुंचा और बस से उतर गया। जयसिंधर स्टेशन के ग्रामीणों को वह व्यक्ति संदिग्ध लगा। रात के समय किसी संदिग्ध के आगमन से ग्रामीण थोड़े सतर्क हुए और युवक से पूछा कि वह कहां से आया है और कहां जा रहा है। युवक ने बताया कि वह बॉर्डर घूमने आया है और प्रतापनगर जोधपुर का रहने वाला है। ग्रामीणों को उसकी भाषा में बिहारी पुट लगा तो उनका संदेह गहरा गया। पुन: पूछने पर युवक ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है। इस पर ग्रामीणों ने सुरक्षा एजेन्सियों के प्रतिनिधियों व पुलिस को सूचना दी।
गांव की गली में घुसा और गायब
ग्रामीणों की ओर से एजेन्सियों व पुलिस को सूचना देने की युवक को भनक लग गई। उसने एक हाथ ठेले वाले से केले खरीदे, पांच-सात मिनट इधर-उधर टहलता रहा। फिर हल्के अंधेरे में गांव वालों की नजर से बचकर गांव की गली में घुसा और कुछ ही मिनटों में ओझल हो गया। ग्रामीणों ने इधर-उधर उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
बारह किलोमीटर दूर बॉर्डर
जयसिंधर स्टेशन गांव से मुनाबाव बॉर्डर की दूरी करीब बारह किलोमीटर है। रात करीब ग्यारह बजे एजेन्सियों के प्रतिनिधि व पुलिस इस संदिग्ध युवक को लेने के लिए जयसिंधर स्टेशन पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। संदिग्ध युवक संभवत: रेलवे ट्रेक से होते हुए बॉर्डर तक पहुंच गया और वहां से सीमा पार हो गया।
पूरी रात चला सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा एजेन्सियों के प्रतिनिधियों व पुलिस ने टॉर्च की रोशनी की सहारे इस पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उन्हें संदिग्ध युवक का पता नहीं लगा। 21 मई की रात तेज आंधी होने के कारण युवक के पदचिन्ह भी नहीं मिल पाए। अगले दिन रविवार को भी सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में युवक की तलाश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
पाक ने किया इनकार
पाक रैंजर्स व बीएसएफ के बीच गुरूवार को दो फ्लैग मीटिंग्स हुई, जिसमें संदिग्ध युवक के बारे में रैंजर्स से पूछा गया, लेकिन उन्होंने घुसपैठ से इनकार किया। युवक ने जिंस व शर्ट पहन रखा था, उसके पास एक बैग था, जिसके बाहर पानी की बोतल लटक रही थी। कद काठी से वह सिविलियन नहीं लग रहा था। युवक की तलाश अब भी जारी है। इस संबंध में डीआईजी बीएसएफ से अधिकृत बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
हमने तलाश की, मिला नहीं
21 मई को शाम करीब आठ बजे हमारे पास सूचना आई थी। हम जयसिंधर स्टेशन गए थे, लेकिन तब तक युवक निकल चुका था। तेज आंधी के कारण उसके पदचिन्ह भी नहीं मिले। तलाशी के बावजूद वह नहीं मिला।
-प्रभूराम, थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *