Posted on

पत्रिका अभियान
बाड़मेर पत्रिका . बालोतरा को जिला बनाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी के नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के आखिरी दिन सोमवार को बालोतरा के लोगों ने गजब की गर्मजोशी दिखाई। काफिल के साथ पहुंचे सैकड़ों लोगों ने जोश-खरोश के साथ ज्ञापन सौंपा और बालोतरा को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में आए इन लोगों ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सरकार बालोतरा को जिला बनाएगी, यह बालोतरा की वाजिब मांग ही नहीं हक है। 500 पेज का प्रस्ताव अधिकारियों को सौंपा।

पचपदरा विधायक बालोतरा की मांग करने वाले सैकड़ों संगठनों और प्रतिनिधियों के साथ बालोतरा से काफिले के रूप में रवाना हुए। उनके काफिले में करीब 50 से अधिक वाहन शामिल थे और ज्ञापन सौंपते वक्त कायज़्कताओं का कलक्ट्रेट में जमावड़ा नजर आया।

गर्मी में पैर जले तो बिछाई दरी
पचपदरा विधायक ने जब तक बालोतरा जिला नहीं बनता है तब तक जूते नहीं पहनने का संकल्प लिया है, सोमवार को जब ज्ञापन सौंपने नंगे पांव कलक्ट्रेट पहुंच तो भीषण गर्मी में उनके पैर जलने लगे तो कार्यकर्ताओं ने वहां पर दरी बिछाकर उनसे आग्रह किया कि वे उस पर खड़े हो जाए, विधायक भी आग्रह टाल नहीं पाए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए बालोतरा को जिला बनाओं की मुहिम को पूरा करने की बात दोहराई।

सैकड़ों की संख्या में प्रस्ताव
बालोतरा को जिला बनाओ की मुहिम में प्रस्ताव मांगने के बाद तेजी आई है। कमेटी की ओर से जिला स्तर पर आमजन और जनप्रतिनिधियों से ज्ञापन आदि के माध्यम से प्रस्ताव मंागे थे। पिछले दिनों बालोतरा क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में बाड़मेर जिला प्रशासन को बड़ी संख्या में ज्ञापन सौंपकर जिला बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

बालोतरा ने जोश के साथ विदा किया…
बालोतरा।बालोतरा से इस काफिले की रवानी जोश के साथ हुई। विधायक आवास के पास एकत्रित हुए लोगों ने नारेबाजी कर कहा कि अबकी बार, बालोतरा जिला।
कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों, संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एकत्र हुए। इसके बाद विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व प्रधान भगवत सिंह जसोल, पचपदरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिला राम गोदारा, सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष सिवाना रामनिवास आचार्य, प्रेम सिंह पादरू सहित नगर के कांग्रेस पार्षद, क्षेत्र के सरपंच, पंचायत व जिला परिषद सदस्य विभिन्न सामाजिक व्यापारिक औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य बाड़मेर के लिए रवाना हुए। बाड़मेर जिला के गठन कमेटी के नोडल अधिकारी समुंद्र सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा। विधायक मदन प्रजापत के साथइस अवसर पर ब्लॉक संगठन महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया, प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी, उप प्रधान गोविंदराम खारवाल, सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, रहीश दान बागुंडी, बाबूलाल थोरी आदि मौजूद थे। विभिन्न समाजों, संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।

प्राथमिकता से बने जिला
विधायक व सन सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जिला बनाने को लेकर बालोतरा सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा करता है। यह क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। सर्वांगीण विकास व प्रशासनिक नियंत्रण के लिए बालोतरा को प्रथम प्राथमिकता से जिला बनाया जाए।- मदन प्रजापत विधायक पचपदरा

परिहार ने पत्र लिखा
समदड़ीञ्चपत्रिका.
राजस्थान पत्रिका द्वारा बालोतरा को जिला बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजसीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सरकार की ओर से गठित कमेटी को अलग जिला बनाने का प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है । निस.

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *