बाड़मेर.
पाकिस्तान से भारत अपनों से मिलने आए हिन्दू अपनों के साथ ज्यादा दिन ठहर गए। जब ठहरे तो उन्होंने इसके लिए राज्य में अनुमति ले ली लेकिन लौटे तो केन्द्र सरकार ने नियमों का हवाला देते हुए इन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया। अब ये पाकिस्तान से भारत नहीं आ पा रहे है। यहां उनके परिवार के सदस्य रहते है। 2018 से लगातार वीजा मांग रहे ऐसे करीब 900 लोगों के लिए यह बड़ी परेशानी है। भारत सरकार वीजा दे तो वे भारत आ सके। इन लोगों की पैरवी को लेकर क्या कहते है केन्द्रिय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पत्रिका से खास बातचीत-
पत्रिका- 900 ब्लैक लिस्टेड पाकिस्तानी हिन्दुओं का मामला आपकी जानकारी में है?
जवाब- हां,यह मामला जानकारी में है और इसमें गृहमंत्रालय को लिखा गया है।
पत्रिका- ब्लैक लिस्ट किए गए लोगों को भारत लाने के लिए क्या प्रयास किए जाएंगे?
जवाब- हिन्दुओं को भारत आने में कोई परेशानी नहीं है, मेरे पास जितने मामले आ रहे है,उनको प्राथमिकता से वीजा दिलाने का प्रयास कर रहा हूं।
पत्रिका- पाकिस्तान से यहां आने वाले हिन्दुओं की रिश्तेदारी है तो उनके ठहराव को लेकर अवधि बढ़ाई जाएगी क्या?
जवाब- यह पॉलिसी का विषय है, इसमें सरकार को मेरी तरफ से अनुरोध किया जाएगा।
पत्रिका- थार एक्सप्रेस का संचालन बाड़मेर से होता था,इसको पुन: प्रारंभ करने का सरकार का कोई विचार है क्या?
जवाब- यह निर्णय दोनों देशों की सहमति पर होगा, इसमें मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।
गौरतलब है कि पाकिस्तार में भी यह मामला अब गंभीरता से लिया जा रहा है। ब्लैक लिस्टेड किए गए पाकिस्तानी हिन्दुओं की सूची बनाकर पाकिस्तान का गृहमंत्रालय भारत सरकार को भेजेगा ताकि भारत सरकार इस पर संवदेनशीलता से विचार करे। पाकिस्तान के सोढ़ा परिवार इससे ज्यादा परेशान है। उन्हें रिश्तेदारी के लिए बाड़मेर आने की जरूरत है।
Source: Barmer News