बालोतरा. सिवाना उपखण्ड के सबसे बड़े आयुर्वेद चिकित्सालय में लम्बे समय से चिकित्सक का पद रिक्त होने से उपचार को लेकर मरीजों को परेशानी हो रही है। लंबे समय से एक मात्र कम्पाउडर व परिचायक के भरोसे चिकित्सालय संचालित हो रहा है।
कस्बे स्थित उपखंड का सबसे बड़ा आयुर्वेद चिकित्सालय भगवान भरोसे संचालित हो रहा है। लंबे समय से चिकित्सक का पद रिक्त होने से कस्बे व क्षेत्र के मरीजों को आयुर्वेद का उपचार नहीं मिल रहा है।
इसके लिए उन्हें बालोतरा-जोधपुर पहुंचना पड़ता है। सरकार के पद नहीं भरने से ग्रामीणों में रोष है।आयुर्वेद चिकित्सालय का मुख्य आवागमन का मैन गेट दो दशक से जर्जर हालत में है।
गेट के पत्थर दरके पर किसी दिन हादसा हो सकता है।इस पर सुरक्षा को लेकर चिकित्सालय प्रशासन ने गेट को ही बंद कर दिया। इस पर मरीज चिकित्सालय के साइड गेट से आवागमन करते हैं।
शीघ्र भरें रिक्त पद
चिकित्सालय में लम्बे समय से चिकित्सक का पद रिक्त है। पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध नहीं होने से आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा नही मिल पा रही है। शीघ्र रिक्त पद भरें।
– सोहनसिंह भायल, जिला परिषद सदस्य
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News