बालोतरा. औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए तैयार पोपलीन कपड़ा, नकदी व सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी ले गए। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार उमा मार्केटिंग प्रबंधक मुकेश कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि प्रथम चरण स्थित राजकमल मिल्स फैक्ट्री के एक हॉल को उमा मार्केटिंग के व्यवसाय के लिए किराए पर लिया हुआ है।
18 नवम्बर रात्रि में चोरों ने फैक्ट्री में स्थित हॉल का ताला तोड़ उसमें रखा तैयार माल पोपलीन की 3000 मीटर की तीन गांठे, पोपलीन थान के 190 कटपीस, पोपलीन फेंट, नाइटी पीस, 12 हजार 500 रुपए नकद व सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल शैतानसिंह को सौंपी।
ये भी पढ़े…
रेलवे फाटक बन्द रहने से आवागमन में परेशानी
समदड़ी. समदड़ी-जोधपुर रेल मार्ग पर रानीदेशीपुरा गांव के पास स्थित रेल फाटक अधिकांश समय बन्द रहने से ग्रामीणों को बड़ी परेशानी होती है।
अजीत से समदड़ी के बीच रानीदेशीपुरा गांव के पास एक मात्र रेल फाटक है। शेष स्थानों पर पूर्व में जहां मानव रहित रेल फाटकें थी। वहां रेलवे ने अण्डरपास बना दिए।
अजीत -समदड़ी के 12 किमी दूरी में एक मात्र रानीदेशीपुरा गांव के निकट ही एक रेल फाटक है। अधिकाश वाहनों का आवागमन इसी रेल फाटक से होता। खेतों में आवागमन के लिए किसान भी इससे आना-जाना करते हैं।
बाइक फिसलने से युवक घायल
बाड़मेर. धोरीमन्ना नेशनल हाइवे 68 पर खत्रियों की बेरी के पास शनिवार शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे उसपर सवार रायचंदराम पुत्र कालूराम निवासी दूदू गंभीर घायल हो गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस से उसे धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News